आपको लगता है कि कोई मेरा दोस्त डॉक्टरों से मिलने पहुंची ममता ने क्या कहा
ममता बनर्जी शनिवार को चौकाते हुए, आरजी कर हॉस्पिटल के धरना दे रहे डॉक्टरों से मिलने पहुंची. उन्होंने कहा कि मैं यहां मुख्यमंत्री और दीदी की हैसियत से आई हूं. पर्सनल सिक्योरिटी के माना करने के बावजूद आपसे मिलने आई हूं. मैं आपलोगों से अपील कर रही हूं कि काम पर लौट आइए. लोगों को मेडिकल सेवा न मिलने की वजह से मौत हो रही है.
वहीं, ममता ने डॉक्टरों से कहा, ‘आप लोग काम पर लौटिये. आप लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. अस्पतालों में सभी इंफ्रास्ट्रक्चर सही करने के लिए काम शुरू करवा रही हूं.’ ममता ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिती (सिविक वालंटियर) को अभी हटा रही हूं. वहीं, उन्होंने उनसे अपील करते हुए कहा कि आप लोग सोच रहे हैं कि कोई मेरा दोस्त है, तो बता दूं कि कोई मेरा दोस्त नहीं, ना ही कोई दुश्मन. वेलोग प्रॉसेस से आते हैं. जो भी दोषी होगा सजा मिले.
ममता के धरना स्थल पर अचानक पहुंचने से डर रहे डॉक्टरों से कहा, ‘ मैं यूपी पुलिस नहीं हूं, कोई कार्रवाई हीं नहीं करूंगी. हमें आप लोगों की जरूरत है. पेशेंट्स की मौत हो रही है. एक दिन में सबकुछ सही नहीं हो जाता है. मुझे समय दीजिए, मैं करूंगी. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई है. मैं नहीं चाहती आपको किसी दिक्कत का सामना करना पड़े. यहां आकर मैं ये अंतिम प्रयास कर रही हूं.
Tags: CM Mamata Banerjee, Kolkata News, West bengal