यूके में स्किल्ड और स्टूडेंट वीजा के नियम बदले अब पास करना होगा यह नया टेस्‍ट

New UK Visa Rules: ब्रिटेन ने स्किल्ड वर्कर वीजा के लिए अब A-लेवल या B2 मानक अंग्रेजी टेस्ट अनिवार्य किया है. 8 जनवरी 2026 से लागू नियम सभी देशों पर लागू होंगे. साथ ही, ग्रेजुएट रूट वीजा की अवधि घटाकर 18 महीने कर दी गई है और स्टूडेंट्स के फाइनेंशियल प्रूफ व एम्प्लॉयर टैक्स (ISC) भी बढ़ा दिए गए हैं. इन बदलावों से हजारों भारतीय प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे.

यूके में स्किल्ड और स्टूडेंट वीजा के नियम बदले अब पास करना होगा यह नया टेस्‍ट