छोटी-सी चिंगारी धीरे-धीरे पानी की तरह फैल गईगोवा अग्निकांड के चश्मदीद ने बताई उस रात की सच्चाई
गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड में जान बचाकर बाहर निकली चश्मदीद भावना जोशी ने उस रात की दहला देने वाली कहानी साझा की है. भावना बताती हैं कि कैसे एक छोटी-सी चिंगारी धीरे-धीरे पानी की तरह फैल गई और कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब आग और धुएँ से भर गया. सुनिए उस रात की सच्चाई.