नई शराब नीति- फ्री बिजली-किसानों का कर्ज माफ केजरीवाल नहीं जानें गुजरात में किस पार्टी ने की ये बंपर घोषणाएं
नई शराब नीति- फ्री बिजली-किसानों का कर्ज माफ केजरीवाल नहीं जानें गुजरात में किस पार्टी ने की ये बंपर घोषणाएं
Gujarat News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले गुजरात में कई गारंटी की घोषणाएं कर चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) यदि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में आई तो सरकारी स्कूलों में सभी छात्रों को मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही निजी स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा.
हाइलाइट्स शंकर सिंह वाघेला ने नई पार्टी 'प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी' बनाई है प्रजाशक्ती डेमोक्रेटिक पार्टी की घोषणा के साथ ही शंकर सिंह वाघेला ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है.
वर्ष 2022 के अंत में गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. कांग्रेस जहां अपनी जीत के दावे कर रही है तो पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के बाद आम आदमी पार्टी भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात की बार-बार यात्रा कर रहे हैं और चुनाव पहले कई घोषणाएं कर चुके हैं. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने नई पार्टी ‘प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी’ बनाई है जो इस साल होने वाले चुनावी समर में बीजेपी को टक्कर देगी.
प्रजाशक्ती डेमोक्रेटिक पार्टी की घोषणा के साथ ही शंकर सिंह वाघेला ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने वादा किया है कि 12 लाख तक की आय वाले परिवारों को 12 लाख का स्वास्थ्य कवच दिया जाएगा. इसके साथ पोस्ट ग्रेजुएशन तक बच्चों की पढ़ाई फ्री, बेरोजगारों को भत्ता, 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों का कर्ज माफ, पानी का टैक्स माफ और बिजली बिल माफ होगा. इतना ही नहीं अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो उनकी पार्टी नई शराब नीति लागू करेंगे.
क्या किया था कांग्रेस ने दावा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के चुनावी दौरे के दौरान कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवेश को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की और दावा किया कि असली मुकाबला कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने का विश्वास जताते हुए उन्होंने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा था कि लोग बहु प्रचारित विकास के ‘गुजरात मॉडल’ का खोखलापन अब समझ गए हैं। उन्होंने कहा था कि यह मॉडल अब बेनकाब हो गया है और लोग अब कांग्रेस को एक मौका देना चाहते हैं.
अरविंद केजरीवाल क्या-क्या वादे कर चुके हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले गुजरात में कई गारंटी की घोषणाएं कर चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) यदि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में आई तो सरकारी स्कूलों में सभी छात्रों को मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही निजी स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा.
– गुजरात में सरकार बनेगी तो अनुबंध के आधार पर काम करने वाले शिक्षकों की सेवा नियमित की जाएगी और उन्हें नौकरी की सुरक्षा दी जाएगी.
– केजरीवाल ने अपने पहले गुजरात दौरे के दौरान बिजली, नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं और आदिवासियों सहित कई चुनाव पूर्व गारंटी की घोषणा की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Free electricity, Gujarat Elections, New Liquor PolicyFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 14:26 IST