हिमाचल चुनाव: जेपी नड्डा शुक्रवार को जारी करेंगे भाजपा का विजन डॉक्‍यूमेंट पीएम नरेंद्र मोदी की होगी रैली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal elections) के मद्देनजर पार्टी का दृष्टि पत्र जारी करेंगे. भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश में पांच नवंबर और नौ नवंबर को दो-दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

हिमाचल चुनाव: जेपी नड्डा शुक्रवार को जारी करेंगे भाजपा का विजन डॉक्‍यूमेंट पीएम नरेंद्र मोदी की होगी रैली
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal elections)  के मद्देनजर पार्टी का दृष्टि पत्र जारी करेंगे. हिमाचल की 68-सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 फरवरी को मतदान होना है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश में पांच नवंबर और नौ नवंबर को दो-दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को मंडी और सोलन में रैलियों को संबोधित करेंगे. हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भाजपा का शासन है और उसकी कोशिश राज्य में फिर से सरकार बनाने की है. हिमाचल में हर चुनाव में सरकार बदलने की पिछले कुछ दशकों से एक परंपरा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP, Bjp president jp nadda, Himachal electionFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 16:45 IST