बीजेपी में सबसे अहम संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव गडकरी-शिवराज की जगह ये हुए शामिल

बीजेपी में सबसे अहम संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव गडकरी-शिवराज की जगह ये हुए शामिल
नई दिल्ली. भाजपा ने अपने संसदीय बोर्ड में नए चेहरे को शामिल किया है. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अब इसमें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल और के लक्ष्मण को नए चेहरे के रूप में शामिल किया है. यानी बेजीपी के संसदीय बोर्ड से अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी की छुट्टी कर दी गई है. पार्टी के एक वक्तव्य में कहा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड का गठन किया है. इनमें जे पी नड्डा अध्यक्ष होंगे जबकि अन्य सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदयुरप्पा, असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकवाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया और बीएल संतोष शामिल हैं. बीएल संतोष केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 14:05 IST