12वीं की छात्रा पर डोला टीचर का दिल अकेले कमरे में बुलाकर कर डाली गंदी हरकत
Churu News: राजस्थान में एक बार फिर से सरकारी टीचर की गंदी हरकत सामने आई है. इस बार चूरू में सरकारी टीचर का स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा को देखकर मन डोल गया. उसने छात्रा को स्कूल के कमरे बुलाकर उससे गंदी हरकत कर डाली. इससे गांव में बवाल मच गया.
