इंतहा हो गई NEET धांधली में शिक्षा मंत्रालय तक पहुंची जांच की आंच

NEET Scam: NEET धांधली में जांच की आंच बड़े-बड़े लोगों तक पहुंच रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट और नीट परीक्षा घोटाले मामले में जांच की आंच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और शिक्षा मंत्रालय तक पहुंच गई है. इस मामले में कुछ अधिकारियों से जांच एजेंसियां पूछताछ कर सकती है.

इंतहा हो गई NEET धांधली में शिक्षा मंत्रालय तक पहुंची जांच की आंच
नई दिल्ली: NEET और यूजीसी नेट परीक्षा में पेपर लीक मामले में सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. एक तरफ जहां बच्चों के माता-पिता की चिंताएं बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर बच्चों में हताशा और निराशा देखी जा रही है. हालांकि अब जाकर सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. लेकिन यह वक्त बताएगा कि यह एक्शन कितना रंग लाएगा. क्योंकि NEET धांधली में जांच की आंच बड़े-बड़े लोगों तक पहुंच रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट और नीट परीक्षा घोटाले मामले में जांच की आंच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और शिक्षा मंत्रालय तक पहुंच गई है. इस मामले में कुछ अधिकारियों से जांच एजेंसियां पूछताछ कर सकती है. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी समेत शिक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की लापरवाही की भूमिका भी सामने आ रही है. पढ़ें- NEET Row Live Updates: नीट PG परीक्षा टली, 1563 छात्र आज दोबारा देंगे UG एग्जाम इसी लापरवाही के कारण पेपर आउट हुआ. जांच एजेंसियां बहुत जल्द इस मामले में कुछ छोटे और कुछ बड़े अधिकारियों से पूछताछ करेगी. एक आला अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पूछताछ और तथ्यों की समीक्षा के बाद तय किया जाएगा कि अधिकारियों को आरोपी बनाया जाए या नहीं. लेकिन कुछ के खिलाफ विभागीय जांच और कड़े डिपार्टमेंट एक्शन की संस्तुति की जा सकती है. NTA के डीजी को शंट पर डाला गया गौरतलब है कि इस मामले में शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी को फिलहाल उनके पद से हटा दिया है. उनकी कहीं पोस्टिंग भी नहीं की गई है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पूर्व डीजी को कार्मिक मंत्रालय द्वारा कंपलसरी वेटिंग करने को कहा गया है. यानी मंत्रालय इस मामले में उनकी भूमिका समझने के बाद ही उनकी नई जगह पर तैनाती करेगा. Tags: NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 10:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed