Kashmiri Pandits फिर मुसीबत में! आतंकियों तक पहुंची घाटी में काम करने वाले हिंदुओं की सूची मारने की दी खुली धमकी
Threat to Kashmiri Pandits - आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने घाटी में काम करने वाले कश्मीरी पंडितों को मारने की धमकी दी है. भाजपा लिस्ट लीक होने की जांच कराने की मांग कर रही है. वहीं, बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इसे कश्मीरी हिंदुओं के लिए खतरा बताया है. गृह मंत्रालय ने इस मसले पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.
कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का कहना है कि हम 6 महीने से भी ज्यादा से अपनी सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार हमारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है. अब आतंकियों के हाथ हम सभी की सूची भी लग गई है. इससे खतरा कई गुना बढ़ गया है. बता दें कि आतंकियों की धमकी वाले ब्लॉग में जिन कर्मचारियों के नाम हैं, वे सब कश्मीर घाटी में ही तैनात हैं. कर्मचारियों ने कहा कि हमारा ट्रांसफर जम्मू संभाग में होना चाहिए. इसके लिए हम लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.
आतंकी संगठन टीआरएफ की कश्मीरी पंडितों को दी गई धमकी का अंश.
विवेक अग्निहोत्री ने की तीखी टिप्पणी
इस बीच, बॉलीवुड फिॅल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा कि 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (#IFFI2022) के मंच से इस्लामी आतंकियों (Islamist Terrorists) को मिले समर्थन के एक सप्ताह के भीतर लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने कश्मीरी हिंदुओं की सूची जारी कर दी है. यही नहीं आतंकी खुलेआम उनकी हत्या करने की धमकियां भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इनमें से किसी भी कश्मीरी पंडित को नुकसान पहुंचता है तो ये सरकार की बड़ी नाकामी होगी.
Pic 1/2: Cause
Pic 3/4: EffectIn less than a week, after Islamist terrorists were given ideological support openly from GOI’s platform #IFFI2022, The Resistance Front (a front of LeT) has issued a list of Kashmiri Hindus to be targeted by its terrorists.
Pl save this tweet. pic.twitter.com/syFTkuKEix— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 5, 2022
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश के मौजूदा सुरक्षा हालात पर उच्चस्तरीय बैठक बुला ली है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला इस समय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में आतंरिक सुरक्षा के बिंदुओं की समीक्षा की जा रही है. बैठक में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. इनके अलावा जम्मू-कश्मीर की डीजीपी और दूसरे शीर्ष अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं.