झारखंड में क्राइम का पाकिस्तान कनेक्शन विदेशी हाथों में गैंग्स की डोर से खतरा

Crime in Jharkhand : झारखंड में नक्सलवाद की पकड़ भले कमजोर हुई हो, लेकिन अब संगठित अपराध (ऑर्गनाइज क्राइम) ने राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. अपराध का यह नया चेहरा अब सिर्फ रंगदारी, फायरिंग या गैंगवार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके कनेक्शन्स विदेशी आतंकियों तक जा पहुंचे हैं.

झारखंड में क्राइम का पाकिस्तान कनेक्शन विदेशी हाथों में गैंग्स की डोर से खतरा