3 दिन बाद विस्तारा में बंद हो जाएगी टिकट बुकिंग कब है आखिरी उड़ान
3 दिन बाद विस्तारा में बंद हो जाएगी टिकट बुकिंग कब है आखिरी उड़ान
Vistara Flight : देश में लग्जरी और सुविधा वाली उड़ाने चलाने वाली कंपनी विस्तारा अब टिकट की बुकिंग बंद करने वाली है. कंपनी ने बताया है कि उसका एयर इंडिया के साथ विलय प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो जाएगी और इसके बाद टिकट की बुकिंग नहीं होगी.
हाइलाइट्स विस्तारा और एयर इंडिया के विलय को मंजूरी मिल चुकी है. 3 सितंबर के बाद विस्तारा में टिकट की बुकिंग बंद हो जाएगी. 11 नवंबर को विस्तारा की आखिरी फ्लाइट उड़ान भरेगी.
नई दिल्ली. देश के एविएशन सेक्टर में आजकल काफी कुछ घटित हो रहा है. किसी समय आसमान में राज करने वाली स्पाइसजेट को अभी उड़ान का मौका मिला भी नहीं और विस्तारा के विमान में टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी गई. हवाई सफर करने वालों के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा है कि 3 सितंबर के बाद यात्री विस्तारा में टिकट की बुकिंग नहीं कर सकेंगे. आखिर कंपनी ने यह फैसला क्यों किया और इसका यात्रियों पर क्या असर होगा.
दरअसल, यह कदम विस्तारा और एयर इंडिया के विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उठाया गया है. विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने शुक्रवार को बताया कि 3 सितंबर, 2024 के बाद यात्री विस्तारा की फ्लाइट नहीं बुक कर सकेंगे. इसके बजाय अब इस कंपनी की सभी सेवाएं एयर इंडिया की वेबसाइट से मिल सकेंगी और यात्रियों को सारे अपडेट यहीं से दिए जाएंगे. हम बीते 10 साल से हमारी सेवाओं पर भरोसा जताने वाले यात्रियों का आभार प्रकट करते हैं.
ये भी पढ़ें – आखिर भारत के आगे मजबूर हुई दुनिया! बढ़ाना पड़ा विकास दर का आंकड़ा, 2024 में कितनी होगी ग्रोथ रेट
कब है विस्तारा की आखिरी उड़ान
विस्तारा और एयर इंडिया के विलय को सभी नियामकीय मंजूरियां मिल चुकी हैं और 3 सितंबर के बाद दोनों कंपनी की उड़ानों का संचालन एयर इंडिया ही करेगी. विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नंबवर को उड़ेगी, जिसके बाद सभी उड़ाने एयर इंडिया के अंतर्गत संचालित होंगी. आपको बता दें कि हाल में ही टाटा समूह ने एयर इंडिया को सरकार से खरीद लिया है. जाहिर है कि अब एयर इंडिया और विस्तारा दोनों का ही संचालन टाटा समूह करेगा. विस्तारा ने साफ कहा है कि 3 सितंबर के बाद न तो कोई बुकिंग होगी और न ही 12 नवंबर से विस्तारा की कोई उड़ान जाएगी.
पहले से बुक कराए टिकट का क्या होगा
विस्तरा ने साफ कहा है कि जिन यात्रियों ने 3 सितंबर से पहले टिकट बुक कराया होगा या जो अभी बुक कराएंगे, उन्हें 11 नवंबर तक उड़ान की इजाजत दी जाती है. इसके बाद विस्तारा के तहत कोई उड़ान नहीं जाएगी. विस्तारा के सीईओ का कहना है कि इस विलय के बाद यात्रियों को एयर इंडिया का ज्यादा बड़ा नेटवर्क और फ्लीट मिलेगा. हम इस नई शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित हैं.
यात्रियों को कहां मिलेगी अपडेट
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैम्पबेल विल्सन का कहना है कि विलय प्रक्रिया के दौरान एयर इंडिया और विस्तारा के सभी यात्रियों को उनकी हर अपडेट कंपनी की वेबसाइट, सोशल मीडिया चैनल और ई-मेल से मिल जाएगी. इसमें वेब चेक इन, लाउंज एक्सेस व अन्य सभी तरह की सुविधाओं को शामिल किया गया है. दोनों कंपनियों के क्रू मेंबर्स और ग्राउंड स्टाफ मिलकर काम करेंगे, ताकि यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा सके.
Tags: Air india, Business news, Vistara airlinesFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 11:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed