अमन साहू गैंग को फिर नई धार देने की कोशिश पर तैयार होकर बैठी है झारखंड पुलिस!

Jharkhand Crime News: "हम जल्द लौटेंगे"...सोशल मीडिया में इन्हीं शब्दों के जरिये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के मारे जाने के बाद भी गैंग के गुर्गे एक बार फिर अपना फन फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर राहुल सिंह लगातार अलग अलग माध्यमों से अमन साहू गैंग को एक्टिव करने की कोशिश में जुटा है. वहीं, झारखंड पुलिस भी राहुल सिंह सहित दूसरे गैंग्स पर भी कठोर कारवाई का प्लान तैयार कर लिया है.

अमन साहू गैंग को फिर नई धार देने की कोशिश पर तैयार होकर बैठी है झारखंड पुलिस!