ट्रंप देंगे भारत को घातक हथियार! एक फायर और LAC पर चीनी टैंक बेकार

AMERICAN STRYKER : भारत और अमेरिका के बीच स्ट्राइकर डील एडवांस्ड स्टेज पर है. ICV स्ट्राइकर अमेरिका सहित कई अन्य देशों की सेनाएँ इस्तेमाल कर रही है. हर देश अपनी चुनौतियों के हिसाब से ही हथियार और उपकरण खरीदती हैं. भारत भी उसी तर्ज पर खरीद कर रही है. अमेरिका की फौज जिस भी देश में मैजूद है वहां.स्ट्राइकर भी है. अफगानिस्तान हो या फिर सीरिया या फिर इराक बिना स्ट्राइकर के उसका चलना मुश्किल है. इतना भरोसेमंद हथियार है कि अमेरिका ने यूक्रेन को अब तक 400 के करीब स्ट्राइकर मिलिट्री सहायता के तौर पर दी दे चुका है. जैवलीन एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ने रूसी टैंको को बेरहमी से निशाना बनाय. सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में स्ट्राइकर लद्दाख चीनी टैंकों पर सबक सिखाएगा.

ट्रंप देंगे भारत को घातक हथियार! एक फायर और LAC पर चीनी टैंक बेकार