जो लोग थे उपेक्षित उन चेहरों पर लौटी मुस्कान हेमंत सोरेन ने किया कमाल का काम
जो लोग थे उपेक्षित उन चेहरों पर लौटी मुस्कान हेमंत सोरेन ने किया कमाल का काम
Ranchi News: निर्मल परिसर का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करते हुए लाभुकों को उनके सपने का आवास दिया गया. मुख्यमंत्री से चाबी पाकर लाभुको के चेहरे पर खुशियां तैरने लगीं. वहीं, मुख्यमंत्री से चाबी लेने के लिए कुछ लाभुक मंच पर चढ़ने की स्थिति में नहीं थे तो चाबी देने खुद मुख्यमंत्री मंच से उतरकर नीचे आए.
रांची. राजधानी रांची के आनी गांव में कुष्ठरोगियों को आज उनके सपनों का आवास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया. 250 लाभुकों को आवास का आवंटन कर दिया गया और उन्हें आवास की चाबी दी गई. इस परिसर में रांची में रह रहे कुष्ठ रोग से प्रभावित लोग रहेंगे जहां उनके लिए वेलनेस सेंटर और एकल डेवलेपमेंट की भी व्यवस्था की जा रही है. इन आवास का निर्माण केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से हुआ है. हालांकि, ये फ्लैट नि:शुल्क लोगों को मिल सके इसे लेकर राज्य सरकार ने इन फ्लैट के निर्माण को लेकर 11 लाख का खर्च खुद वहन किया है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस क्षेत्र को एक विशेष बीमारी का नाम दिया गया है जिसे लेने में उन्हें संकोच हो रहा है, इस कारण इसका नाम निर्मल परिसर या निर्मल आवास रखा जाए और ये शहर का सबसे सुन्दर परिसर बने ये कामना करते हैं. वहीं इसके साथ ही उन्हीं कहा कि उनकी सरकार राज्य के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.
इसके साथ ही कोराना काल की स्थिति को भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने याद किया और उस दौरान किए गए सरकार के कार्यों को भी बताया. वहीं, मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुछ लाभुकों को चाबी भी प्रदान की जो लाभुक मंच पर चढ़ने की स्थिति में नहीं थे उन्हें मुख्यमंत्री ने खुद मंच से उतरकर चाबी थमाई.
बता दें कि पीएम आवास योजना अंतर्गत कुष्ठ रोगियों को पक्का आवास आवंटित किया गया. मुड़मा कुष्ठ आश्रम परियोजना महज 18 महीनों में यह प्रोज्क्ट पूरा हुआ है. इसके तहत 256 आवास का निर्माण किया गया है जिसमें से 250 आवास आवंटित किया जा चुका है. ये आवास जी+ 1 है जिसमें एक बेड रूम, एक किचन, एक हॉल, बाथरूम और बालकनी है.इंदिरा कुष्ठ कॉलोनी, तपोवन कुष्ठ कॉलोनी, और निर्मला कुष्ठ कॉलोनी में रहने वाले लाभुकों को फ्लैट दिया गया. कुल 5.35 एकड़ में मुड़मा कुष्ठाश्रम बनाया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका निर्मल परिसर या निर्मल आवास नामकरण किया है. मुख्यमंत्री से आवास पाकर लाभुक काफी खुश नजर आए. उन्होंने भी ये कहा कि उनकी स्थिति अब बदल गई है अच्छा आवास मिलने पर सरकार को धन्यवाद दिया. मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने बताया कि यहां रांची के सभी कुष्ठ रोग से प्रभावित लोग एक साथ रहेंगे तो ऐसे में उनके लिए स्वास्थ्य का कैंप लगाने के आसानी होगी.
वहीं, कुष्ठ रोगियों के स्किन के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था की जा रही है, क्योंकि ब भी 113 लोगों का रेगुलर चिकित्सा का कार्य जारी है. वहीं, उन्होंने बताया कि 256 आवास बने हैं, जबकि कुल 253 लाभुकों को चिन्हित किया गया था. ऐसे में जो आवास बच रहे है उनमें वेलनेस सेंटर और स्किल डेवलेपमेंट के सेंटर चले जाएंगे.
Tags: Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 20:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed