जमशेदपुर. झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील की 27 साल पुरानी 110 मीटर ऊंची चिमनी को महज 11 सेकंड ध्वस्त कर दिया गया. चिमनी को ध्वस्त किए जाने का वीडियो कंपनी ने ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया कि इसे सुरक्षित, नियंत्रित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किया गया. इस वीडियो में दिख रहा है कि चिमनी के निचले हिस्से में एक विस्फोट किया गया, जिसके बाद यह चिमनी धीरे-धीरे और बड़े करीने से एक तय क्षेत्र में गिर गई. इसके बाद धूल को नियंत्रित करने के लिए ‘वाटर कर्टन्स’ का इस्तेमाल किया गया.
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट अवनीश गुप्ता ने कहा, ‘जमशेदपुर प्लांट की बैटरी नंबर 5 की 27 साल पुरानी 110 मीटर ऊंची चिमनी को इम्प्लोजन मेथड से तोड़ा गया, जिससे डिमोलिशन प्रोसेस कर्मचारियों के लिए सुरक्षित हो गया. इससे समय की बचत भी हुई और यह पर्यावरण के अनुकूल भी रही. स्मोक टॉवर को 11 सेकंड के भीतर ध्वस्त कर दिया गया.
आपके शहर से (जमशेदपुर) झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जमशेदपुर खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग
Bharat Jodo Yatra : इंदौर की सफाई देखकर राहुल गांधी हुए खुश, सफाईकर्मियों और जनता को बधाई दी
Giridih में कोयला तस्करों पर हुई कारवाई, तस्करी के 8 बैलगाड़ी हुए नष्ट | Jharkhand Crime News
Good News: तैयारी करने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी, यहां मिलेगी 1 करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप
Jharkhand 20-20 | Jharkhand 20 बड़ी ख़बरें फटफटा अंदाज़ में Jharkhand News | 27 November 2022
रांची: कोलकाता से चल रहे शराब कनेक्शन का भंडाफोड़, चार शराब माफिया गिरफ्तार
Jharkhand: रांची के होटल में महिलाकर्मी ने की खुदकुशी, पंखे से लटकता मिला शव
दादा को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव पहुंचे CM हेमंत सोरेन, लोगों को दी कई योजनाओं की सौगात
धनबाद नहीं बल्कि सिंगापुर में भी है 'चिकला पान' के शौकीन, जानिए कैसे बढ़ी देश-विदेश में डिमांड
अरे, आपकी त्वचा से तो आपकी उम्र का पता ही नहीं चलता - सुनना चाहते हैं ये कॉम्प्लिमेंट तो अपनाएं ये टिप्स
Ranchi RIMS में कैसी है लिफ्ट की हालत?, up24x7news.com ने की पूरी पड़ताल | Jharkhand Helath System
Jharkhand News: बोकारो के 'पहलवान चाचा की लिट्टी' है खास, 40 साल से बरकार है अनोखा स्वाद झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जमशेदपुर खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग Watch the video of the 110-metre-tall chimney demolition at the #TataSteel Jamshedpur Works – a feat of #engineering excellence! pic.twitter.com/yZhoahBvHJ
— Tata Steel (@TataSteelLtd) November 27, 2022
विध्वंस का कार्य दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया द्वारा किया गया था – वही कंपनी जिसने नोएडा के ट्विन टॉवर्स को राख में बदल दिया था. टावरों, अपेक्स (32 मंजिलों) और सेयेन (29 मंजिलों) को 28 अगस्त को अब तक की सबसे बड़ी नियोजित टावर विध्वंस बोली में कम से कम 3,700 किलोग्राम वजन वाले विस्फोटकों से धराशायी कर दिया गया था. विध्वंस सफल रहा और इससे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. ‘स्टील रैप्स’ के उपयोग ने यह सुनिश्चित किया कि मलबा बिखरा नहीं.
अधिकारियों ने बताया कि चिमनी को जीरो डिग्री अर्थात पूरी तरह लंबवत गिराया गया. अभी तक चार डिग्री तक गिराने का ही रिकॉर्ड था. चिमनी का मलबा इधर-उधर नहीं गिरा. चिमनी जहां पर बनी थी, वहीं पर गिर गई. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टॉवर गिराने वाली कंपनी दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया स्पोर्टेड वाय जेट डिमोलिशन कंपनी ने कोक प्लांट के बंद पड़ी बैटरी नंबर- 5 की 110 मीटर लंबी चिमनी को 11 सेकेंड में गिराने में सफलता हासिल की. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जिस 110 मीटर ऊंची चिमनी को ध्वस्त किया गया है, उसका निर्माण टाटा कंपनी द्वारा 1995 में किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Tata steelFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 16:27 IST