चुनाव से पहले झारखंड में बड़ी जीत! पीएम मोदी ने सेट कर दिया यह एजेंडा

PM Modi First Rally in Jharkhand: पीएम मोदी की गढ़वा रैली ने साफ कर दिया कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन की राह झारखंड विधानसभा चुनाव में आसान नहीं होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंदाज बता रहा है कि बीजेपी रोटी, बेटी और माटी के साथ-साथ नोटों का पहाड़ को भी बड़ा मुद्दा बनाएगी. पढ़ें यह रिपोर्ट...

चुनाव से पहले झारखंड में बड़ी जीत! पीएम मोदी ने सेट कर दिया यह एजेंडा
गढ़वा. झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली ने ही बीजेपी के एजेंडे को साफ कर दिया है. पीएम मोदी की इस रैली के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनौवैज्ञानिक जीत दर्ज करने का दावा अभी से ही करना शुरू कर दिया है. बता दें कि पीएम मोदी की गढ़वा की सभा ने साफ कर दिया कि इस बार के झारखंड चुनाव में बीजेपी एग्रेसिव कैंपेन करने वाली है. बीजेपी इस बार रोटी, बेटी और माटी के साथ-साथ नोटों का पहाड़ वाला मुद्दा भी उठाना नहीं भुलेगी. पीएम मोदी की गढ़वा रैली ने ये भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में बीजेपी किस अंदाज में हेमंत सोरेन और इंडिया गंठबंधन पर हमला बोलने वाली है. आपको बता दें कि गढ़वा रैली में पीएम मोदी महीनों बाद पुराने अंदाज में नजर आए. पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार, घुसपैठ और आदिवासियों के मुद्दे पर हेमंत सोरेन पर जमकर प्रहार किया. खासकर झारखंड की सरकार में पिछले पांच सालों में क्या-क्या हुआ और उन घोटालों के लिए कौन-कौन लोग जिम्मेदार हैं. इसको लेकर पीएम मोदी ने काफी कुछ कहा. पीएम मोदी के भाषण से साफ झलक रहा था कि बीजेपी इस चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार को कई मोर्चों पर घेरने की तैयारी कर रखी है. पीएम मोदी की पहली सभा ने सेट कर दिया एजेंडा खासकर, बीजेपी की रोटी, बेटी और माटी का मुद्दा इस बार के झारखंड चुनाव में बड़ मुद्दा बनता जा रहा है. बीजेपी इस मुद्दे को आदिवासी सम्मान और अस्मिता से जोड़ कर देख रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर गांधी परिवार, शिबू सोरेन परिवार और लालू यादव के परिवार को भी जमकर घेरा है और कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. नोटों का पहाड़ बन गया बड़ा मुद्दा पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी वंशवाद का सबसे बड़ा जनक है. मुख्यमंत्री से लेकर पंचायत स्तर तक के प्रतिनिधि भी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.’ पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया, ‘मेरी बात मानोगे, पक्का मानोगे जेएमएम कांग्रेस और आरजेडी ये तीनों दल घोरपरिवारवादी है. ये हमेशा इसी फेरे में रहते हैं कि सत्ता की चाबी इनके पास ही रहे. अगर कोई अपनी काबलियत से आगे बढ़ता है तो इनको बर्दास्त नहीं होता. देखिए चंपई सोरेन को इन लोगों ने क्या किया? एक आदिवासी का अपमान किया.’ परिवारवाद भी मोदी के निशाने पर पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इनके लिए अपना परिवार ही समसे बड़ा है. इसलिए नौजवानों से कहूंगा कि ऐसे स्वार्थी दलों को सबक सिखाना है. देखो, मेरा अपना कोई परिवार नहीं है. आप सब ही मेरे परिवार हैं. मैं आपके लिए जीता हूं और आपके लिए काम करता हूं. मेरे लिए 140 करोड़ मेरे देशवासी हैं. साथियों, आप जानते हैं कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह झारखंड को खोखला कर रहा है. इसमें सबसे ज्यादा गरीब बर्बाद होता है. पिछले पांच सालों में आपने देखा होगा मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक सब भ्रष्टाचार में डूबे हैं. मैंने आजतक कभी नोटों का पहाड़ नहीं देखा. लेकिन, जेएमएम और कांग्रेस के सांसदों के घर से नोटों के पहाड़ दिख रहे हैं.’ झारखंड चुनाव में अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- रोटी, बेटी और माटी के लिए अबकी बार बीजेपी सरकार मोदी ने आगे कहा, ‘झारखंड में नोटों का पहाड़ देखकर मशीनें भी नोट गिनते-गिनते थक जाती है. हेमंत सोरेन सरकार ने ये पैसा किसका लूटा? आपका लूटा सब कुछ लूट लिया है. झारखंड की मौजूदा सरकार आपके हक और आपका जेब काटने वाले लोग हैं. मुझे भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को भी रिपोर्ट मिली है. इन लोगों ने पानी के नल तक को भी नहीं छोड़ा. बांग्लादेशी घुसपैठिया पहले आपका रोटी छीनते हैं. फिर आपका बेटी और फिर आपकी धरती छीन रहे हैं. मैं अब नहीं होने दूंगा. Tags: Jharkhand election 2024, Jharkhand Elections, Narendra modi, Pm Modi RallyFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed