शहर के चर्चित मौहल्लों में गिना जाता है शुतुरखाना शुतुरमुर्ग पालन के लिए यहां रहा करते थे नबावी सरकार के कारिंदे 

Ostrich in Rampur: रामपुर रियासत में नवाबों को दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी शुतुरमुर्ग पालने के बेहद शौकीन थे. इस वजह से रामपुर का एक मोहल्ला आज भी शुतुरमुर्ग के मोहल्ले के नाम से मशहूर है. इतिहासकार के अनुसार नवाबों को शुतुरमुर्ग पालने का बड़ा शौक था.

शहर के चर्चित मौहल्लों में गिना जाता है शुतुरखाना शुतुरमुर्ग पालन के लिए यहां रहा करते थे नबावी सरकार के कारिंदे 
अंजू प्रजापति/रामपुर: एक दौर था, जब रामपुर रियासत में नवाबों का शासन था. इनमें से एक शासक अपने अंतरंगी शौक के लिए आज भी पहचाने जाते हैं. नवाबों ने अपने नाम से तमाम शैक्षिक संस्थान और ऐतिहासिक इमारतों को धरोहर के रूप में संजोया, लेकिन रामपुर नवाबों ने इस तरह के शौक में एक ऐसी कड़ी जोड़ दी, जो इस शहर के मोहल्ले की नायाब पहचान बन गई. रामपुर के 9वें शासक नवाब हामिद अली खान को दुनियां का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी शुतुरमुर्ग पालना बेहद शौक था. शुतुरमुर्ग खाने में नवाबों द्वारा बड़ी संख्या में शुतुरमुर्ग पाले जाते थे. इनका पालन करने के लिए नबावी सरकार के कारिंदे शुतुरमुर्ग खाने में रहा करते थे. रामपुर के मोहल्लों का एक रोचक इतिहास रियासत काल में पड़ा यह नाम अब शहर के चर्चित मोहल्लों में गिना जाता है. शहर के बीचों बीच शतुरमुर्ग पालने के लिए नवाबी सरकार के कारिंदे यहा रहा करते थे इतना ही नहीं, इनके लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था के अलावा सबके लिए एक-एक नौकर भी लगाया गया था तभी से ये मोहल्ला शुतुरमुर्ग खाना नाम से जाना जाने लगा शहर के जितने भी ऐतिहासिक मुहल्ले हैं उनमें कहीं न कहीं नवाबों से जुड़ी यादें बसी हुई हैं शहर के सभी मुहल्ले आज भी लगभग प्राचीन नामों से जाने जाते हैं नामों को बदलने की कोशिश जरूर हुई लेकिन लोगों की जुबां पर आज भी वही पुराने नाम रटे हैं नवाबों को था शुतुरमुर्ग पालने का शौक इतिहासकार मोहम्मद अथर खान बताते हैं कि नवाब हामिद अली खान को शुतुरमुर्ग पालने का बहुत शौक था. उनका इतिहास पक्षियों के प्रति उनके प्रेम से भरा हुआ है. उन्होंने अपने शासनकाल शहर में काफी संख्या में शुतुरमुर्ग पाले और इस जगह पर नवाबों का राज हुआ करता था, लेकिन अब यह घनी आबादी वाला मोहल्ला शुतुरखाना कहलाता है और इसी नाम से बेहद फेमस है. नवाबों द्वारा शुतुरमुर्ग  खाने में पाले जाने वाले शुतुरमुर्ग बड़े जंबाज और दमदार होते थे. Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed