नरेंद्र मोदी-शी जिनपिंग: 9 साल 18 मुलाकात! 19वीं पर सस्पेंस बरकरार! क्या इस बार बनेगी बात
नरेंद्र मोदी-शी जिनपिंग: 9 साल 18 मुलाकात! 19वीं पर सस्पेंस बरकरार! क्या इस बार बनेगी बात
PM Narendra Modi In SCO Conference: अंतिम बार पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग नवंबर, 2019 में ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान मिले थे. दरअसल चीनी राष्ट्रपति कोरोना महामारी के बाद पहली बार चीन से बाहर निकलेंगे और LAC विवाद के बाद उज़्बेकिस्तान का SCO सम्मेलन ऐसा पहला मौका है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मौजूद रहेंगे.
हाइलाइट्सLAC विवाद के बाद ऐसा पहली बार होगा जब दोनों नेता आमने-सामने बातचीत करेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी उज़्बेकिस्तान में अगले हफ्ते होने वाले SCO सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.इस शिखर सम्मेलन में नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है.
नई दिल्ली. SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग उज़्बेकिस्तान पहुंच चुके हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर की शाम उज़्बेकिस्तान पहुंचेंगे. लेकिन, क्या 3 साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की आपसी मुलाकात होगी अब तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक मोदी और शी जिनपिंग के बीच आपसी यानी द्विपक्षीय बातचीत को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
बता दें, LAC विवाद के बाद दोनों नेताओं की न तो बात हुई है और न ही मुलाकात. अंतिम बार दोनों नेता नवंबर, 2019 में ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान मिले थे. दरअसल चीनी राष्ट्रपति कोरोना महामारी के बाद पहली बार चीन से बाहर निकलेंगे और LAC विवाद के बाद उज़्बेकिस्तान का SCO सम्मेलन ऐसा पहला मौका है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मौजूद रहेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है.
मुलाकात पर अब भी सस्पेंस बरकरार
PP -15 पर डिसएंगेजमेंट पूरा होने के बाद दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की अटकलें और तेज हो गई है. अब तक ने तो चीन की तरफ से या भारत की तरफ से मोदी-जिनपिंग की मुलाकात को लेकर न तो हां किया गया है और ना किया गया है.
मोदी -जिनपिंग : 9 साल, 18 मुलाकात !
प्रधानमंत्री मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद पिछले 9 साल में मोदी और जिनपिंग की 18 बार मुलाकात हुई. 18 बार की मुलाकात में 3 मुलाकात भारत में दोनों नेताओं की हुई जबकि 5 बार चीन में दोनों नेताओं की आपसी बातचीत हुई. यानी साफ है कि पिछले 9 साल में शी जिनपिंग ने 3 बार भारत का दौरा किया और 5 बार पीएम मोदी ने चीन का दौरा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: India china clash, Pm narendra modi, Xi jinpingFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 23:06 IST