असम: बिल पास करने 4 हजार रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार जूते में छुपाई थी रकम
असम: बिल पास करने 4 हजार रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार जूते में छुपाई थी रकम
Assam News: असम पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को रिश्वत लेने के आरोप में एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अधिकारी बिल पास करने के बदले 4 हजार की रिश्वत ले रहा था. आरोपी ने रकम अपने जूते में छुपाए थे.
हाइलाइट्सअसम में रिश्वतखोर अधिकारी पर कसा शिकंजापुलिस टीम ने 4 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाआरोपी अधिकारी ने अपने जूते में छुपाई थी रकम
गुवाहाटी. असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की एक टीम ने बुधवार को दरांग जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एक सहायक खंड विकास अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सरकारी अधिकारी सुजीत ठाकुरिया दरांग जिले के धुला स्थित पब मंगलदोई विकास खंड के प्रखंड विकास अधिकारी कार्यालय के सहायक प्रखंड विकास अधिकारी थे. इस पूरे मामले को लेकर असम पुलिस के सीपीआरओ राजीव सैकिया ने कहा कि सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय में एक शिकायत मिली थी.
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सुजीत ठाकुरिया ने धूला जिले में शिकायतकर्ता द्वारा किए गए संविदात्मक कार्य के संबंध में एक चालू बिल पारित करने के लिए 4,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी. मालूम हो कि ठाकुरिया धूला पंचायत में सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं.
रंगे हाथों पकड़ा गया अधिकारी
रिश्वत देने के बजाय शिकायतकर्ता ने उपर्युक्त लोक सेवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए निदेशालय से संपर्क किया. इसके बाद सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की एक टीम द्वारा धूला गांव पंचायत के कार्यालय में जाल बिछाया गया और सुजीत ठाकुरिया को रिश्वत की राशि स्वीकार करने के तुरंत बाद कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर एक्ट्रेस से रेप, मुंबई पुलिस ने आरोपी बिल्डर को किया गिरफ्तार
जूते में छुपाई थी रकम
आरोपी अधिकारी ने अपने बाएं जूते में रिश्वत की राशि को छुपाया था जो उसने पहना था. असम पुलिस के सीपीआरओ ने कहा कि आरोपी के कब्जे से रिश्वत की रकम को बरामद कर लिया गया है. एसीबी पुलिस स्टेशन में 14/09/2022 को एसीबी पीएस के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी सुजीत ठाकुरिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 23:02 IST