मैं दो मिनट देर से आया क्योंकि जब पीएम मोदी ने सुनाई दो भाइयों की भावुक कहानी
Gujarat Elections 2022: पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के नेत्रंग में जनसभा को संबोधित करने 2 मिनट देरी से पहुंचे. उन्होंने आते ही जनता को इसका कारण बताया. मैं दो मिनट देरी से आया हूं. क्योंकि, मैं आदिवासी भाइयों से मिलना चाहता था. एक 9वीं का छात्र है अवि और दूसरा उसका भाई जय 6वीं का छात्र है. 6 साल पहले उनके माता-पिता का बीमारी के चलते देहांत हो गया. आज दोनों जिंदगी अपने दम पर जी रहे हैं.
वीडियो के जरिये देखी कहानी
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों भाइयों की कहानी उन्होंने वीडियो के जरिये देखी. उस वक्त मैं दिल्ली में था और मैंने सीआर पाटिल को कुछ व्यवस्था करने के लिए कहा. आज इन बच्चों के पास अपना घर, टीवी, पंखा और कंप्यूटर है. एक भाई कलेक्टर तो दूसरा इंजीनियर बनना चाहता है.
विपक्ष पर पीएम ने साधा निशाना
पीएम ने रविवार को खेड़ा जिले में भी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों को वोट बैंक के तौर पर देखती है. कांग्रेस के नेता आतंकियों के समर्थन में रोने लगते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात की सरकार आतंकियों को पकड़कर कार्रवाई करती थी. लेकिन दिल्ली में पूर्व कांग्रेस की सरकार उन आतंकियों को छुड़वाने में पूरी ताकत लगा देती थी.