मोदी सरकार के दो दूत ने कर दिया काम डल्‍लेवाल ने 130 दिन बाद तोड़ा अनशन

Jagjit Singh Dallewal Fast End: किसान आंदोलन के अगुआ जगजीत सिंह डल्‍लेवाल ने अनशन तोड़ दिया है. केंद्र के साथ ही पंजाब की मान सरकार ने भी इससे राहत की सांस ली है. पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने डल्‍लेवाल के हेल्‍थ को लेकर सख्‍त टिप्‍पणी की थी.

मोदी सरकार के दो दूत ने कर दिया काम डल्‍लेवाल ने 130 दिन बाद तोड़ा अनशन