मांझी को कैबिनेट जयंत को बस राज्य मंत्री क्या है 1 और 2 सांसदों का समीकरण

जीतन राम मांझी की पार्टी से केवल उन्होंने ही लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और रविवार को कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. जबकि यूपी में राष्ट्रीय लोक दल की पार्टी से 2 सांसद चुनाव जीते. लेकिन उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद मिला. जयंत चौधरी ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली.

मांझी को कैबिनेट जयंत को बस राज्य मंत्री क्या है 1 और 2 सांसदों का समीकरण
हाइलाइट्स नरेंद्र मोदी के साथ कुल 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. नरेंद्र मोदी सहित कुल 72 सांसदों ने मंत्रिमंडल की शपथ ली. इस दौरान 30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) और 36 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. इसमें उत्तर प्रदेश से कुल 10 और बिहार के कोटे से 8 मंत्री बनाए गए हैं. हालांकि जो सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश से केवल 2 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं, जबकि बिहार से 4 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. दरअसल, यूपी में जिस पार्टी के 2 सांसद जीते, उसे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिला. जबकि बिहार में जिस पार्टी से केवल 1 सांसद जीता, उसे कैबिनेट मंत्रालय मिला. दरअसल, हम बात कर रहे हैं जीतन राम मांझी के पार्टी की. जीतन राम मांझी की पार्टी से केवल उन्होंने ही लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और रविवार को कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. जबकि यूपी में राष्ट्रीय लोक दल की पार्टी से 2 सांसद चुनाव जीते. लेकिन उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद मिला. जयंत चौधरी ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली. बिहार में एनडीए के घटक दलों में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी, जीतन राम मांझी की हिन्दुस्ताव आवाम मोर्चा, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड है. वहीं उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल, अनुप्रिया पटेल का अपना दल (एस), ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी है. इन सभी पार्टियों के 2024 के नतीजों की बात करें तो बिहार में जदयू के 14, लोजपा के 5, हम के 1 सांसद जीते हैं. वहीं यूपी में रालोद के 2, अपना दल के 1 सांसद ने चुनाव जीता है. जबकि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की है. बिहार से जिन सांसदों को मंत्री बनाया गया है, उनमें चिराग पासवान, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी निषाद का नाम शामिल है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से जिन सांसदों को मंत्री बनाया गया है, उनमें राजनाथ सिंह, हरदीप सिंह पुरी, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, एसपी सिंह बघेल, कीर्ति वर्धन सिंह, बीएल वर्मा और कमलेश पासवान का नाम शामिल है. Tags: Modi cabinet, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 08:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed