जब बेटियां बढ़ीं कदम से कदम मिलाकरगूंजा ‘जय हिन्द’ का नारा देखिए वो गौरवमयी दृश्य

केवड़िया में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि दी . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में गुजरात पुलिस और CRPF की 101 महिला टुकड़ियों ने साहस और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया, मानो 26 जनवरी का भव्य दृश्य फिर से जीवंत हो उठा हो. भारत की नारी शक्ति और एकता का ये नजारा हर किसी के लिए प्रेरणादायक है.

जब बेटियां बढ़ीं कदम से कदम मिलाकरगूंजा ‘जय हिन्द’ का नारा देखिए वो गौरवमयी दृश्य