जब भिड़ गए बाघ-बाघिन नजारा देश हैरत में पड़े सभी

काजीरंगा नेशनल पॉर्क के कोहोरा रेंज में रॉयल बंगाल टाइगर के एक जोड़े की लड़ाई का दुर्लभ नजारा कैमरे में कैद किया गया है. टूरिस्ट गाइड बिस्वजीत छेत्री ने इस वीडियो को कैद किया है. रॉयल बंगाल टाइगर जोड़ा मुख्य रूप से इलाकों को लेकर विवादों के कारण लड़ सकता है, खासकर जब कोई नया नर मादा के इलाके में घुसपैठ करता है.

जब भिड़ गए बाघ-बाघिन नजारा देश हैरत में पड़े सभी