बाबर राणा सांगा देखिए सपा सांसद का वो बयान जिसपर भड़का राजपूत समाज
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राज्यसभा में दिए वक्तव्य पर विवाद हो गया है. सुमन ने शुक्रवार को सदन में कहा, ...यह भाजपा सदस्यों का आम बयान बन गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है... इसलिए, अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप राणा सांगा के गद्दार वंशज हैं... इस पर राजपूत समाज के नेताओं ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है.
