एयरो शो में दिखा सुखोई-57 का जलवा एक झलक ने बनाया लोगों को दीवाना

बेंगलुरु के येलहांका एयर बेस पर आयोजिय एयरो शो में रूस के सुखोई-57 ने अपनी उड़ान का जलवा दिखाया. इस शो में दुनिया भर के उन्नत लड़ाकू विमान अपना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. इनमें अमेरिका का एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान भी शामिल है. इस मौके पर भारत के लड़ाकू विमान तेजस ने भी उड़ान भरी. सुखोई-57 रूस का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है.

एयरो शो में दिखा सुखोई-57 का जलवा एक झलक ने बनाया लोगों को दीवाना