कटेंगे जब शीश सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में सुनाई प्रचंड कव‍िता

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी अपने धारदार शब्‍दबाण के ल‍िए जाने जाते हैं. बुधवार को जब संसद में वे विपक्ष को जवाब दे रहे थे तो ऐसी कव‍िता पढ़ी क‍ि सुनकर सदन में मौजूद गृहमंत्री अमित शाह भी ताल‍ियां बजाने से खुद को नहीं रोक सके. आप खुद सुन‍िए.

कटेंगे जब शीश  सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में सुनाई प्रचंड कव‍िता