सोनम रघुवंशी राजा संग 7 फेरों में रच रही थीं ये 7 साजिशें
राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार खुलासे हो रहे हैं. सोनम रघुवंशी की साजिशों का पिटारा जिस तरह खुल रहा है, उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जब सोनम, राजा के साथ 7 फेरे ले रही थी, उस समय उसके दिमाग में क्या चल रहा था... 7 फेरे लेते समय, 7 साज़िशें उसके दिलो दिमाग़ में कौंध रही होंगी...
