लहसुन कैसे 400 किलो और शलजम जब सब्जी मंडी पहुंच गए राहुल गांधी
लहसुन कैसे 400 किलो और शलजम जब सब्जी मंडी पहुंच गए राहुल गांधी
नई दिल्ली: कभी सलून तो कभी फर्नीचर की दुकान में जाने वाले राहुल गांधी अब सब्जी मार्केट पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सब्जी मंडी में लोगों के बीच पहुंचे और टमाटर-लहसून समेत सब्जियों के भाव पता किए. राहुल गांधी ने इसता वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में वह सब्जी खरीद रहीं महिलाओं से महंगाई को लेकर बातचीत करते दिख रहे हैं. वीडियो को मुताबिक, राहुल गांधी दिल्ली के गिरी नगर के सामने हनुमान मंदिर की सब्जी मंडी में गए थे. इस वीडियो में उन्होंने महंगाई पर सबसे बातचीत की है.