एयर सुपीरियरिटी से समझौता नहीं… सिंदूर हो या 1971 में ढाका गवर्नर हाउस पर बमबारी IAF का जवाब नहीं
एयर सुपीरियरिटी से समझौता नहीं… सिंदूर हो या 1971 में ढाका गवर्नर हाउस पर बमबारी IAF का जवाब नहीं
भारतीय सेना नेएक 5 मिनट का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बताया गया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई. इतना ही नहीं, साल 1971 की जंग हो या फिर कागगिल युद्ध भारतीय वायुसेना ने पड़ोसी मुल्का को हर मोर्चे पर चारो खाने चित किया है. इस क्षेत्र में भारत की एयर सुपीरियरिटी है. चाहे पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाना हो या फिर आपदा की घड़ी हो, भारतीय वायुसेना हर वक्त सेवा के लिए मौजूद रहती है.