NMI Airport: मुंबई का सपना बना हकीकत आइए 90 सेकेंड में घूमे पूरा एयरपोर्ट
NMI Airport: मुंबई का सपना बना हकीकत आइए 90 सेकेंड में घूमे पूरा एयरपोर्ट
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का आज 8 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. यह एयरपोर्ट कमल के फूल से प्रेरित डिजाइन और हाई-टेक सुविधाओं से लैस है. इस एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ मुंबईकरों का दो दशक पुराना सपना साकार हो गया है. अदाणी ग्रुप (74%) और सिडको (26%) की साझेदारी में बने इस एयरपोर्ट का टर्मिनल 2.34 लाख वर्गमीटर में फैला है और शुरुआती क्षमता 2 करोड़ यात्रियों प्रति वर्ष है. 5जी कनेक्टिविटी, डिजी यात्री, ऑटोमेटेड बैगेज सिस्टम और स्मार्ट रिटेल-फूड जोन जैसी सुविधाएं इसे पैसेंजर-फ्रेंडली बनाती हैं. भारतीय संस्कृति को दर्शाता डिजिटल आर्ट प्रोग्राम, 110 रिटेल-फूड आउटलेट्स और ग्रीन टेक्नोलॉजी इसे अनूठा बनाते हैं. यह एयरपोर्ट मुंबई और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से शानदार कनेक्टिविटी प्रदान करता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवी मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. आइए 90 सेकेंड में घूमे पूरा नवी मुंबई एयरपोर्ट. #NMIA #PMModi