भारत से भागेलेकिन थाईलैंड से पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स शाम तक लाए जाएंगे 25 मौतों के गुनहगार
भारत से भागेलेकिन थाईलैंड से पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स शाम तक लाए जाएंगे 25 मौतों के गुनहगार
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: शनिवार रात गोवा में एक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके आरोपी लूथरा ब्रदर्स, गौरव और सौरभ थाईलैंड फरार हो गए थे. जिसके बाद भारतीय एजेंसियों और इंटरपोल के समन्वय से उन्हें थाईलैंड से हिरासत में ले लिया गया है और अब उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. संभावना है कि वे आज शाम तक गोवा पहुंच जाएंगे.उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए हैं, जिससे वे थाईलैंड से बाहर नहीं जा सकते.