कश्मीर ने 48 घंटों से नॉन-स्टॉप बर्फबारी पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर झूम उठे सैलानी
कश्मीर ने 48 घंटों से नॉन-स्टॉप बर्फबारी पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर झूम उठे सैलानी
Snowfall Video in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पिछले 48 घंटों से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से पूरी घाटी सफेद बर्फ की चादर से ढंक गई है. वहीं, पूरे इलाके के तापमान में एकदम गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, फेमस टूरिस्ट स्थानों पर पहुंच रहे सैलानियों के चेहरे ताजा बर्फबारी को देखकर खिले हुए हैं. बर्फबारी का आलम यह है कि पूरा इलाका जहां तक आपकी नजर जाएगी. पुंछ में भारी बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा हुआ. बर्फबारी के बाद डोडा और सोनमर्ग में ऊंचे इलाकों में पहाड़ और मैदान पूरी तरह बर्फ़ से ढके नजर आए.