सिर्फ एक वकील की पोस्ट रीपोस्ट की थी कंगना रनौत ने बठिंडा कोर्ट में दी सफाई-VIDEO
सिर्फ एक वकील की पोस्ट रीपोस्ट की थी कंगना रनौत ने बठिंडा कोर्ट में दी सफाई-VIDEO
Kangana Ranaut Bathinda Court Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत सोमवार को मानहानि केस में पेशी के लिए बठिंडा कोर्ट पहुंचीं. किसान आंदोलन से जुड़े इस केस में कंगना ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं की थी, बल्कि “सिर्फ एक वकील की पोस्ट को रीपोस्ट किया था.” कंगना ने बताया कि जो भी गलतफहमी हुई थी, उन्होंने खुद किसान महिंदर कौर के परिवार को संदेश भेजकर खेद जताया है. कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. यह केस उस ट्वीट से जुड़ा है जिसमें कंगना ने 87 वर्षीय महिला को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी.