गुप्ता जी के गोदाम में अनलोड हो रहा था ट्रक अचानक पहुंची पुलिस ने घेरा फिर
गुप्ता जी के गोदाम में अनलोड हो रहा था ट्रक अचानक पहुंची पुलिस ने घेरा फिर
Purnia Crime News: पूर्णिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुलाबबाग में ट्रक से कुछ अवैध चीज अनलोड की जा रही है. सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट के साथ गुलाबबाग टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची और चाइनीज लहसुन के तस्करी के बड़े मामला का खुलासा किया. 40 टन से अधिक चाइनीज पकड़े जाने से सनसनी फैल गई क्योंकि चाइनीज लहसुन में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी खतरनाक है और भारत में प्रतिबंधित भी है.
हाइलाइट्स पूर्णिया पुलिस ने एक गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद किया. बरामद लहसुन का वजन करीब 4 टन के आसपास, कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा बोले-चाइनीज लहसुन से बीमारी का खतरा, भारत में है बैन.
पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान में राजेश गुप्ता के गोदाम में दो दिन पहले एक करोड़ रुपए मूल्य का कथित चैनीज लहसुन बरामद हुआ है. कस्टम विभाग की टीम ने जांच के बाद गोदाम को सील कर दिया है. वहीं, इस लहसुन की चार अलग-अलग पैकेट बनाकर लैब में जांच के लिए भेजे गये हैं. फिलहाल गोदाम के पास पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है. वहीं, राजेश गुप्ता के पुत्र विश्वजीत कुमार ने कहा कि यह लहसुन चाइनीज नहीं है बल्कि इंडियन है. उन्होंने कहा कि उसके पास इस लहसुन का बिल भी है जो उसने प्रशासन को भी दिखाया है.
वहीं, पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह चाइनीज लहसुन है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है. इसमें पेस्टीसाइड की मात्रा काफी होती है. एसपी ने कहा कि नेपाल के रास्ते यह लहसुन तस्करी कर भारत लाया जाता है. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम और पुलिस इसकी जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि 2019 में ही चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद कुछ लोग चोरी छुपे इसका तस्करी कर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
बताया जाता है कि चाइनीज लहसुन से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा रहता है. वहीं, पुलिस ने राजेश गुप्ता के पुत्र विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बॉंड बनाकर उसको फिर छोड़ दिया गया है. फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है. अब लहसुन के लैब जांच रिपोर्ट का इंतजार है. गौरतलब है कि पूर्णिया का गुलाबबाग नकली कारोबारी का अड्डा बन गया है.
Tags: Bihar crime news, Purnia newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed