कैसे हुई नर्सिंग छात्रा की मौत गुस्साए परिजनों ने घेरा SP दफ्तर

Mandi Nursing Student Death: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नर्सिंग स्टूडेंट की मौत पर हंगामा हुआ है. छात्रा के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस जांच पर भी संतोष नहीं जताया है.

कैसे हुई नर्सिंग छात्रा की मौत गुस्साए परिजनों ने घेरा SP दफ्तर
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 23 अक्तूबर की रात को सुंदरनगर के एक निजी नर्सिंग संस्थान के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर नर्सिंग छात्रा अंजना की संदिग्ध मौत हो गई थी. अब इस केस परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव और धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. एएसपी मंडी सागर चंद्र और डीएसपी मंडी और सुंदरनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी गुस्साए परिजनों को शांत कराते हुए नजर आए. हालांकि, गुस्साए परिजनों ने एसपी ऑफिस के अंदर घुसने का भी प्रयास किया. इससे पूर्व परिजनों ने मंडी शहर में आक्रोश रैली निकाली और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने गिरी नहीं, बल्कि उसकी हत्या हुई है. परिजनों ने पुलिस पर केस को दबाने के आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले के तथ्यों को छुपाने का काम कर रही है. युवती अंजना के पिता भगत राम ने कहा कि जब वे अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गए तो उन्होंने देखा की उसके सिर पर ही चोटें आई हैं, जबकि उन्हें बताया गया था कि उनकी बेटी चौथी मंजिल से गिरी है. भगत राम ने सवाल उठाते हुए कहा कि चौथी मंजिल से गिरने के बाद उनकी बेटी को केवल सिर पर ही क्यों चोटे आईं, जबकि शरीर के अन्य अंग बिल्कुल ठीक हैं. हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे भी खराब बताए जा रहे हैं. परिजन बलदेव ठाकुर ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि सभी परिजन इस मामले में पुलिस का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी में गुस्साए लोगों ने शहर में रोष मार्च निकाला. एफआइआर दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. पुलिस कह रही है कि उन्हें घटना स्थल पर सबूत नहीं मिले हैं, जबकि हॉस्टल में मौजूद अन्य लड़कियां अगल-अलग बयान दे रही हैं. इस मामले में परिजनों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई की मांग उठाते हुए उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. साथ ही परिजनों ने चेताया कि यदि उन्हें जल्द न्याय नहीं मिलता है तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पिछले कल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य भी जुटाए हैं. उन्होंने पुलिस की तरफ से परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में एसपी दफ्तर के बाहर गुस्साए लोग. कुछ दिन पहले ही लिया था दाखिला मंडी के सराज क्षेत्र की बालीचौकी तहसील के गुराण गांव की अंजना ठाकुर सुंदरनगर में निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में अक्तूबर महीने में पहुंची थी.य बीती 23 अक्तूबर की रात को अंजना रहस्यमयी परिस्थितियों में हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिर गई. घायल अवस्था में अंजना को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई और इसके उतरांत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. 25 अक्तूबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजन उनकी बेटी की हत्या की आशंका के आरोप लगाते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस इस मामले में दबाव में आकर काम कर रही है. Tags: Himachal Pradesh News Today, Mandi news, Nursing CollegeFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed