ईवी की बिक्री 30 फीसदी तक ले जाने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो

मंत्रालय के अनुसार रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर रोज नए शोध सामने आ रहे हैं. ये शोध उद्यमियों तक पहुंचाने के लिए एक्‍सपो का आयोजन किया जा रहा है. जो रीन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देगा.

ईवी की बिक्री 30 फीसदी तक ले जाने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो
नई दिल्ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय लगातार देश में ईवी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा में 3 से 5 अक्टूबर तक रीन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो और बैटरी शो इंडिया का आयोजन किया जा रहा है. जो देश में 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री को 30 फीसदी तक पहुंचाने मददगार साहित होगा. इसमें 700 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे, जिनमें 85 फीसदी घरेलू एवं 15 फीसदी इंटरनेशनन होंगे. मंत्रालय के अनुसार रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर रोज नए शोध सामने आ रहे हैं. ये शोध उद्यमियों तक पहुंचाने के लिए एक्‍सपो का आयोजन किया जा रहा है. जो रीन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देगा. जिससे देश को रीन्यूएबल एनर्जी के ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी. 850 से अधिक ब्राण्ड्स दिखेंगे इस एक्‍सपो में 850 से अधिक ब्राण्ड्स 5000 से अधिक कारोबार विजिटरों को लुभाएंगे. इस साल सौर उर्जा, पवन उर्जा, जैव उर्जा और एनर्जी स्टोरेज पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. मुख्य प्रदर्शकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी सोलर, गौतम सोलर, एमवी, विक्रम सोलर, वारी, जेएसडब्लयू स्टील, एनविज़न आदि शामिल होंगे. आरईओ एक्सपो 2024 इंडियन बायोगैस एसोसिएशन, नेशनल हाइवे ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, काउन्सिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एण्ड वॉटर, जेएमके रीसर्च, ब्रिज टू इंडिया, राजस्थान सोलर एसोसिएशन, इंडो-जर्मन एनर्जी फोरम के सहयोग से हो रहा है. पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से फायदा एक्सपो के आयोजन इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास, ने कहा कि मौजूदा समय 4 मिलियन ईवी देशभर में चल रहे हैं, जिनमें से 95 फीसदी दोपहिया और तिपहिया वाहन हैं. साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी बड़ी प्रगति हुई है, जिसकी इंस्टॉल्ड क्षमता अगस्त 2024 में 200 गीगावॉट तक पहुंच गई है. पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी सरकार की पहल तथा सौर उर्जा में रिकॉर्ड निवेश के चलते लाखों परिवारों को लाभ हुआ है. बैटरी शो इंडिया 2024 ईवी का चलन बढ़ने के साथ इनमें बैटरी खपत बढ़ रही है. आरईआई एक्सपो के साथ आयोजित बैटरी शो इंडिया 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 300 से अधिक ब्राण्ड्स शामिल होंगे. Tags: Electric VehiclesFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 10:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed