जया बच्चन को गुस्सा क्यों आता है जब एक शख्स को दिया धक्का कहा- क्या कर रहे हैं आप

नई दिल्ली. एक बार फिर जया बच्चन का गुस्सा देखने को मिला जब उनके एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेनी की कोशिश की. फैन ने बिना बताए जय बच्चन के साथ सेल्फी लेनी की कोशिश कर रहा था तभी सांसद ने उसे देख लिया और वो गुस्सा हो गई. जया बच्चन ने ये देखते ही अपन फैन को धक्का देकर दूर कर दिया. इस के बाद जया ने कहा के ये क्या कर रहे हैं आप? वहीं दूसरी तरफ फैन जया के गुस्से पर मुस्कुराता हुआ नजर आया. इस बीच वहां मौजूद अन्य सांसद भी जया बच्चन के गुस्से को देखकर दंग रह गए. हालांकि यह पहली बार नहीं जया बच्चन को कई बार संसद के अंदर और बाहर भी गुस्सा करते हुए देखा गया है.

जया बच्चन को गुस्सा क्यों आता है जब एक शख्स को दिया धक्का कहा- क्या कर रहे हैं आप