नेवी की फायरपावर देखी क्या हवा में ही 90 डिग्री घूमी मिसाइल! वीडियो से ही कांप गए पाकिस्तानी
नेवी की फायरपावर देखी क्या हवा में ही 90 डिग्री घूमी मिसाइल! वीडियो से ही कांप गए पाकिस्तानी
नेवी की जबरदस्त फायरपावर देखी क्या? हवा में 90 डिग्री का तीखा मोड़ लेती मिसाइल ने सबको हैरान कर दिया! पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच भारतीय नौसेना का यह पोस्ट एक करारा जवाब है. 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों को और गरमा दिया है, ऐसे में नौसेना की यह ताकत दिखाने वाली पोस्ट पड़ोसी मुल्क को सख्त चेतावनी देती है. यह पोस्ट बताता है कि भारत की नौसेना किसी भी वक्त, कहीं भी, किसी भी तरह से दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो को देखकर ही पाकिस्तान के होश उड़ गए होंगे! वीडियो में समुद्र का एक शांत दृश्य है, जहां सूरज डूब रहा है. आसमान में नारंगी-गुलाबी रंग बिखरे हैं, और सूरज की किरणें समुद्र पर सुनहरी चमक बिखेर रही हैं. पानी की लहरें हल्के से हिल रही हैं, जो शांति का एहसास देती हैं. लेकिन यह शांति भ्रामक है, क्योंकि नौसेना की ताकत इसके पीछे छुपी है. #AnytimeAnywhereAnyhow का संदेश नौसेना की अजेय क्षमता को दर्शाता है, जो दुश्मन को डराने के लिए काफी है.