India UK FTA: डील के बाद ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और PM मोदी में क्या बातचीत हुई देखें वीडियो

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) और डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन का समझौता हो गया है. यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को एक नया ऐतिहासिक मुकाम देगा. FTA डील के बाद स्टार्मर ने पीएम मोदी से बातचीत का वीडियो जारी किया. स्टार्मर समझौते की बधाई देते हुए मोदी से कहते है कि आज हमने कुछ ऐतिहासिक हासिल किया है. यह ईयू से निकलने के बाद यूके की सबसे बड़ी डील है. मोदी ने यूके पीएम से कहा कि यह समझौता भारत और यूके की रणनीतिक साझेदारी में मील का पत्थर साबित होगा.

India UK FTA: डील के बाद ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और PM मोदी में क्या बातचीत हुई देखें वीडियो