Cloudburst Video: हिमाचल के कुल्लू में बादल फटा डैम टूटा और बह गया डम्पर देखें हाहाकार वाला वीडियो
Cloudburst Video: हिमाचल के कुल्लू में बादल फटा डैम टूटा और बह गया डम्पर देखें हाहाकार वाला वीडियो
Cloudburst Video: हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के मलाणा में शुक्रवार को बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला. मलाणा-1 जल विद्युत परियोजना का कॉफर डैम अचानक आई बाढ़ में आंशिक रूप से टूट गया. पानी के तेज बहाव में एक हाइड्रा मशीन, डम्पर, रॉक ब्रेकर और एक कैंपर कार बह गई. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक डैम की मरम्मत का काम चल रहा था तभी हादसा हुआ. राहत की बात यह है कि इसमें किसी की जान नहीं गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पानी का रौद्र रूप और बहती मशीनरी साफ दिखाई दे रही है.