HDFC Sales Head Video: जो फिट नहीं उसको निकाल दूंगी गुस्से में HDFC की सेल्स हेड वीडियो वायरल

Viral video News: वैसे तो बैंक के कर्मचारी, आम जनता को परेशान करने और इधर-उधर दौड़ाने के लिए बदनाम हैं. मगर, एचडीएफसी बैंक के एक सेल्स टीम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम लीड अपने कर्मचारियों को सेल्स बढ़ाने को लेकर डांट-डपट रही है. हालांकि, ये वीडियो हिंदी-अंग्रेजी और अन्य भाषाओं का मिक्स है और इसे चुपके से रिकॉर्ड किया गया है, तो साफ-साफ सुनना काफी मुश्किल है. मगर, इसमें टीम लीड को अपने कर्मचारियों को डांटना समझ में आ रहा है. वह डाटा प्रमुख से कह रही है कि जो काम नहीं कर पा रहा है या फिर जिसका रिकॉर्ड खराब है, उसका नाम बताओ फायर कर दे रही हूं.... यानी कि नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है. सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, यह चौंकाने वाला व्यवहार है. एचडीएफसी बैंक क्या आप कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं? आप जानते हैं कि इन बैठकों के बाद क्या प्रभाव पड़ता है? उसके जैसे लोगों के कारण, किसी भी काम के लिए एचडीएफसी बैंक जाना बहुत मुश्किल हो गया है. एक बार जब वे वीडियो देखते हैं तो पॉलिसी आदि लेने के लिए सचमुच भीख मांगते हैं.

HDFC Sales Head Video: जो फिट नहीं उसको निकाल दूंगी गुस्से में HDFC की सेल्स हेड वीडियो वायरल