DRDO Navy Mine Test: DRDO का समुद्री बम! दुश्मन घुसेगा तो बचेगा नहीं- VIDEO

DRDO Navy Mine Test: भारत ने समुद्री सुरक्षा के मोर्चे पर एक और बड़ी छलांग लगाई है. DRDO और भारतीय नौसेना ने मिलकर स्वदेशी मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफलतापूर्वक कॉम्बैट फायरिंग परीक्षण किया है. यह समुद्र के अंदर दुश्मन के जहाजों को रोकने की दिशा में भारत का बेहद अहम कदम माना जा रहा है. MIGM यानी Multi-Influence Ground Mine एक स्वदेशी रूप से विकसित अत्याधुनिक समुद्री माइन है. यह माइन पानी के अंदर दुश्मन के जहाजों को विभिन्न संकेतों (influences) जैसे चुंबकीय, ध्वनि और दबाव के आधार पर पहचानकर नष्ट करने की क्षमता रखती है. इस बार इसका परीक्षण कम विस्फोटक क्षमता (reduced explosive) के साथ किया गया ताकि वास्तविक प्रभाव को परखा जा सके, लेकिन किसी बड़े नुकसान के बिना.

DRDO Navy Mine Test: DRDO का समुद्री बम! दुश्मन घुसेगा तो बचेगा नहीं- VIDEO