कार्तिक माह की सुबह जगन्नाथ पुरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब! देखें भक्ति और आस्था से जगमगाता पूरा धाम

कार्तिक माह के पावन अवसर पर देशभर से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए पुरी धाम पहुंचे. सुबह-सुबह की आरती के दौरान मंदिर परिसर ‘जय जगन्नाथ’ के जयकारों से गूंज उठा, जो वातावरण को और भी दिव्य बना रहा था. श्रद्धालुओं ने दीपदान और स्नान करके विशेष पूजा-अर्चना की, जिससे पूरा पुरी धाम भक्ति और आस्था से महक उठा.

कार्तिक माह की सुबह जगन्नाथ पुरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब! देखें भक्ति और आस्था से जगमगाता पूरा धाम