अखनूर के बॉर्डर गांव में दिखी तबाही 40 जिंदगियां सैलाब की जद में
जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में भीषण बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. एक ऐसा ही गांव गरखाल जो अखनूर सेक्टर में भारत के बॉर्डर के अंतिम छोर पर बसा है. पूरा गांव चेनाब दरिया की जद में आ चुका है. पूरा गांव डूब गया है. गांव के 40 से अधिक लोग नदी के बीचोबीच फंसे हुए हैं. फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए करीब आठ घंटे से रेस्क्यू चल रहा है लेकिन उनको अभी तक निकाला नहीं जा सका है.
