बड़ी खबरें: हजरत बल दरगाह पर अशोक स्तंभ तोड़ा कुल्लू-चंबा में फ्लैश फ्लड पंजाब में 4 लाख प्रभावित

05 Sept 2025 News in Hindi: देश के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं और सामाजिक-राजनीतिक घटनाओं ने हालात को तनावपूर्ण बना दिया है. दिल्ली और नोएडा में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. मुंबई के मीरा रोड इलाके में मुस्लिम समुदाय के लिए बन रही हाउसिंग सोसाइटी का शिवसेना द्वारा विरोध किया जा रहा है, जो संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन बताता है. इसी तरह की घटनाएं मेरठ और रायगढ़ में भी सामने आई हैं, जहां विशेष समुदाय के लिए हाउसिंग सोसाइटी के निर्माण पर विवाद हो रहा है.मध्य प्रदेश के सागर में ईद के जुलूस के दौरान विवादास्पद नारे लगाए जाने से तनाव बढ़ गया. वहीं, झांसी में एक पिटबुल कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला और उसे बचाने की कोशिश में उनकी बेटी और एक लड़का घायल हो गए. महाराष्ट्र के सोलापुर में अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने गई आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को धमकाने के आरोप के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सफाई दी. अजित पवार ने दावा किया कि वह हालात संभालने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना का वीडियो लीक होने से राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने मोहित प्रियदर्शी नाम के एक पायलट को महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. सोनभद्र में अंधविश्वास के कारण गुलाब खरवार ने एक महिला की हत्या कर दी. श्रीनगर में हजरत बल दरगाह में ईद के मौके पर भीड़ ने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को तोड़ दिया. देवरिया में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिक उस्मान गनी पर लड़की ने दुष्कर्म और धर्मांतरण का आरोप लगाया.राजस्थान के अलवर में एक संस्था पर आरोप लगा कि उसने जबरन कई नाबालिगों का धर्म परिवर्तन करवाया. लखनऊ में फर्जी आईएएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गायों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया.हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की घटनाओं ने तबाही मचाई. चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से निकाला गया. पंजाब के 15 जिलों में बाढ़ से 4,00,000 लोग प्रभावित हुए. गुरदासपुर, अमृतसर, फाजिल्का, फिरोजपुर और कपूरथला जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. सेना और हेलिकॉप्टरों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.दिल्ली में यमुना के किनारे बसे इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भर गया, जिससे वहां की दुकानों और बाजारों को बंद करना पड़ा. प्रशासन ने पानी निकालने के लिए बड़े पंप लगाए, लेकिन स्थिति गंभीर बनी रही. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहता रहा, जिससे दिल्ली वालों की मुसीबतें कम नहीं हुईं.

बड़ी खबरें: हजरत बल दरगाह पर अशोक स्तंभ तोड़ा कुल्लू-चंबा में फ्लैश फ्लड पंजाब में 4 लाख प्रभावित