अरुणाचल चीन का हिस्सा है तुम्हें चाइनीज पासपोर्ट लेना चाहिएभारत की बेटी प्रेमा का उड़ाया मजाक जानिए उसने क्या-क्या बताया
अरुणाचल चीन का हिस्सा है तुम्हें चाइनीज पासपोर्ट लेना चाहिएभारत की बेटी प्रेमा का उड़ाया मजाक जानिए उसने क्या-क्या बताया
अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली प्रेमा थोंडोक ने न्यूज 18 इंडिया से बातचीत में बताया कि चीन के अधिकारियों ने शंघाई एयरपोर्ट पर उन्हें परेशान किया. चीन के अधिकारियों ने उनसे कहा कि अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है और उन्हें चीन का पासपोर्ट बनवाना चाहिए. प्रेमा ने दावा किया कि उन्हें करीब 18 घंटे तक रोका गया और इस दौरान वे अपनी फैमिली और दोस्तों से संपर्क नहीं कर पाईं क्योंकि वहां गूगल, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम नहीं करते. अधिकारियों ने उनका पासपोर्ट अमान्य घोषित कर दिया और कहा कि अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है, इसलिए उनका भारतीय पासपोर्ट मान्य नहीं है.