आतंकियों का काल भारत का थंडर स्वदेशी AK-203 राइफल का जलवा तो देखिए-VIDEO
आतंकियों का काल भारत का थंडर स्वदेशी AK-203 राइफल का जलवा तो देखिए-VIDEO
AK-203 Rifle Video: भारतीय सेना ने आज वह दम दिखाया, जिसका इंतजार पूरे देश को था. पूरी तरह स्वदेशी AK-203 असॉल्ट राइफल का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा यह हथियार सिर्फ एक राइफल नहीं, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत की गरज’ है. इसके कॉकिंग से लेकर फायरिंग तक की हर आवाज साफ बताती है. अब युद्ध के मैदान में यह आवाज भारत की नई पहचान बनने जा रही है. अमेठी के कोरवा आयुध कारखाने में भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) द्वारा तैयार की गई यह राइफल आज भारतीय सेना के हाथों में ‘इंडिया’s थंडर’ कहलाती है. रिपोर्ट में इसे ‘आत्मनिर्भर स्टील’ से बनी उस ताकत के रूप में दिखाया गया है, जो आतंकियों के लिए काल साबित होने वाली है. वीडियो में AK-203 की सटीकता, बैलेंस, और फायरिंग पॉवर का जलवा साफ दिखता है... ये है भारत की नई शेर राइफल.