ममता या जिम्मेदारी भूकंप आते ही हॉस्पिटल में 2 नर्सों ने किया ऐसा काम भावुक हो गया इंटरनेट

Assam Bhukamp Viral Video: रविवार की शाम को पूर्वोत्तर भारत और उससे सटे पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की वजह से लोग डरकर जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागने लगे, तो असम के नागांव जिले के एक प्राइवेट अस्पताल की दो नर्सों ने कुछ ऐसा किया कि लोग भी भावुक होने लगा. दरअसल, भूकंप आने के बाद जैसे ही उनको महसूस होता है कि भूकंप आया है तो दोनों नर्स अपनी जान की परवाह किए बिना तीन नवजातों को अपने गोद से चिपका लिया. आदित्य अस्पताल की नर्सों का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे इमारत के हिलने पर नवजात शिशुओं को सुरक्षित करते दिख रही हैं. वायरल वीडियो में दो नर्सें एक कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही हैं. उनको जैसे ही उन्हें पता चलता है कि इमारत हिल रही है, वे उठकर पालने में नवजात शिशुओं पर हाथ रख देती हैं.

ममता या जिम्मेदारी भूकंप आते ही हॉस्पिटल में 2 नर्सों ने किया ऐसा काम भावुक हो गया इंटरनेट