2800 km दूर से हो रहा ट्रीटमेंट दिल्ली के R&R अस्पताल से जा रहे निर्देश
2800 km दूर से हो रहा ट्रीटमेंट दिल्ली के R&R अस्पताल से जा रहे निर्देश
Operation Brahma: आपदा में देवदूत बनी भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन को लगातार जारी रखा है. सबसे पहले प्रथमिकता थी कि जल्द से जल्द म्यांमार में पीडितों के लिए चिकित्सा व्यावस्था को शरू करना. सेना ने बड़ी तेजी से मंडाले में 200 बेड का फील्ड अस्पताल स्थापित किया. फील्ड अस्पताल के स्थापित होते ही इसने काम करना भी शुरु कर दिया था. यह काम अब भी जारी है. भारतीय सेना की कोशिशों से यह साफ होता है कि यह सिर्फ सीमाओं के पार मानवीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भी एक मजबूत कड़ी है. आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया में टेलीमेडिसिन का समावेश एक नया मानक स्थापित करता है, जो भारत की तकनीकी क्षमताओं का मानवता की सहायता के लिए उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।